सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जब्त किए गए 5 IED बम

4/5/2022 11:27:57 AM

 

चाईबासाः झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में निर्माणाधीन भरनिया पुलिस शिविर पर नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान तीरों से लैस 5 आईईडी जब्त किए गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 157वीं बटालियन की ‘बी' कंपनी ने रविवार रात पैरा बम फेंककर जवाबी कार्रवाई की और इस गोलीबारी में उसका कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने कहा कि जिला सशस्त्र पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते के सुरक्षाकर्मियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और मौके से कुछ खाली कारतूस के अलावा तीन तीर बम और दो इस्तेमाल किए गए तीर बम बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने तीनों विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static