कॉलेज जाने के बहाने Remix Fall पहुंचे 4 छात्र, नहाने के दौरान डूबने से 2 की मौत

Monday, May 01, 2023-11:39 AM (IST)

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है जहां नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में आम के बाग में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत...1 गंभीर रूप से घायल, CM हेमंत ने जताया दुख
ये भी पढ़ें- बारात पहुंचते ही अचानक बजा अश्लील गाना, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...कईं घायल

2 छात्रों की डूबने से मौत
मामला जिले के कांची नदी पर स्थित रीमिक्स फॉल का है। यहां 4 छात्र घर से कॉलेज जाने के लिए निकले, लेकिन रीमिक्स फॉल में नहाने चले गए। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई और 2 छात्र प्रिंस व आलोक तैरकर बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि वाटरफॉल से बाहर निकले दोनों दोस्तों ने मदद के लिए काफी आवाज लगाई। आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचे तब तक छात्र डूब चुके थे।

ये भी पढ़ें- झारखंड में भी कलिंगा इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान खोलने की दिशा में सरकार करेगी पहल: CM हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें- कल सड़कों पर उतरेंगे हजारों आजसू कार्यकर्ता, सरकार की नाकामियों तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बोलेंगे हल्ला


चारों मित्र कॉलेज में करते हैं B A की पढ़ाई 
सूचना पाकर पहुंची बचाव टीम के घंटों की मशक्कत के बाद डूबे छात्रों को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक छात्रों की पहचान सौरभ कुमार और अनुराग कुमार के रूप में हुई है। छात्र प्रिंस और आलोक ने बताया कि चारों मित्र कॉलेज में बीए की पढ़ाई करते हैं। सभी 2 बाइकों पर सवार होकर खूंटी जिला के कांची नदी के तट पर स्थित रिमिक्स फॉल घूमने आए थे। इसी बीच चारों पानी में स्नान करने लगे तभी 2 दोस्त गहरे पानी में चले गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static