Jharkhand Crime: कोर्ट में नौकरी के लिए इंटरव्यू में फर्जी प्रवेश पत्र पेश करने पर 4 लोग गिरफ्तार
Sunday, Dec 03, 2023-11:41 AM (IST)

हजारीबाग: यहां की एक दीवानी अदालत में नौकरी के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने आए चार लोगों को कथित तौर पर फर्जी प्रवेश पत्र पेश करने को लेकर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि बिहार के नालंदा जिला निवासी चारों व्यक्तियों को अदालत परिसर में प्रवेश पत्र का सत्यापन कराने के दौरान पकड़ा गया। हजारीबाग दीवानी अदालत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश के निर्देश पर उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। दीवानी अदालत में 104 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार जारी है।