Chaibasa में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर फिट की गई 4 IED बरामद

Saturday, Feb 25, 2023-12:39 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले में गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मेरालगढ़ा इलाके में बीते शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने 4 देशी बम (आईईडी) बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुरक्षा बलों ने 4 बारूदी सुरंगों को किया बरामद
राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 4 बारूदी सुरंगों को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंगें सुरक्षा बलों को लक्ष्य कर लगाई गई थीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार जारी है, जिससे घबरा कर नक्सली इस तरह की वारदात से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षा बल पूरी सावधानी से अपने अभियान को अंजाम दे रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static