झारखंड चुनाव: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रवाना किए गए 36 प्रचार वाहन, 81 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेंगे
Monday, Oct 21, 2024-11:05 AM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने रविवार को 36 प्रचार वाहनों को रवाना किया, जो नैतिक मतदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। इस मौके पर रवि कुमार ने मतदाता भागीदारी के महत्व तथा नैतिक मतदान पद्धतियों के बारे जागरूकता की जरूरत पर बल दिया।
के.रवि कुमार ने कहा "वाहनों में लगाई गयीं दृश्य -श्रव्य प्रस्तुतियां देखने के बाद लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की प्रेरणा मिलेगी। ये वाहन उन इलाकों में पहुंचेंगे जहां पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ था।'' बता दें कि राज्य में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। अधिकारियों के अनुसार, इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। लगभग 2.60 करोड़ मतदाताओं द्वारा मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 2.23 करोड़ थी। इस बार के करीब 2.60 करोड़ मतदाताओं में 11.84 मतदाता पहली बार के मतदाता हैं जबकि 1.13 लाख मतदाता दिव्यांग, तृतीय लिंगी और 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हैं।