झारखंड सरकार में All is not Well! झारखंड कांग्रेस विधायक और बीजेपी अध्यक्ष के इस Viral Video ने बढ़ाई हलचल
Friday, Dec 19, 2025-04:23 PM (IST)
Jharkhand news: झामुमो और बीजेपी के गठबंधन की अटकलें और तेज होती जा रही है। इन अटकलों को हवा एक वायरल वीडियो ने दी है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आते ही राज्य की सियासत तेज हो गई है।
यह कौन से पेपर हैं? क्या यह कोई लिस्ट है?
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की एक रहस्यमयी मुलाकात का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में झारखंड विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को कुछ कागजात देते हुए नजर आ रहे हैं। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि यह कौन से पेपर हैं? क्या यह कोई लिस्ट है?
वीडियो में देख सकते हैं कि बाबूलाल मरांडी धीमे कदमों से आगे बढ़ते हैं और सामने से प्रदीप यादव उनके समीप पहुंचते हैं। यादव उनको कुछ पेपर देते हैं। बाबूलाल मरांडी पेपर को देखते हैं और यादव उनसे चर्चा करते हुए, पेपर पर उंगली से कुछ दिखाते हैं। इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों नेता विपरीत दिशाओं में रवाना हो जाते हैं।

