झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, एक मरीज ने तोड़ा दम

7/30/2021 10:08:32 AM

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के साथ कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,126 हो गई जबकि संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,049 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 3,47,049 संक्रमितों में से 3,41,686 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा, 237 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 58,148 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 27 संक्रमित पाए गए।

इस दौरान, जहां रांची में केवल 4 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, वहीं पूर्वी सिंहभूम में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटों में एक कोरोना संक्रमित की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई जबकि अन्य 23 जिलों में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static