झारखंड में कोरोना के मिले 22 नए मरीज, 32 हुए ठीक

Friday, Jul 23, 2021-09:01 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 32 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 22 नए मामले मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची से तीन, बोकारो से एक, देवघर से पांच, धनबाद से दो, पूर्वी सिंहभूम से एक, गुमला से एक,कोडरमा से दो, पलामू से एक, रामगढ़ से दो, सरायकेला से दो और सिमडेगा से दो मरीज मिले है। राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई हैं।

वहीं, राज्य में कुल कोरोना का मामला अब 346846 हो गया हैं और अब तक कुल 11131066 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में कोरोना के 305 सक्रिय केस बचे हैं जबकि अब तक कोरोना के 341419 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक 5122 लोगो की मौत कोरोना से हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static