नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, गहरे पानी में पैर फिसल जाने के कारण हुआ हादसा

Sunday, Jul 16, 2023-02:01 PM (IST)

Godda: झारखंड के गोड्डा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गहरे पानी में फिसल जाने के कारण हुआ हादसा
मामला जिले के महागामा थाना क्षेत्र के छोटी सरभंगा के तालाब का है। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को 2 बच्चे नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में फिसल जाने के कारण वे दोनों डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। बच्चों की पहचान 8 वर्षीय आकाश रविदास और 5 वर्षीय अभिषेक रविदास के तौर पर की गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसएस तिवारी ने बताया कि दोनों बच्चे छोटी सरभंगा गांव के रहने वाले थे। दोनों तालाब में स्नान करने गये थे जहां गहरे पानी में फिसल जाने के कारण वे डूब गये। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static