खुशखबरीः झारखंड के 2.25 लाख कर्मियों को जल्द मिलेगा महंगाई भत्ता, CM हेमंत ने दिया ये निर्देश

7/22/2021 5:52:14 PM

 

रांचीः झारखंड की हेमंत सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर एक अहम फैसला लिया है। राज्य के 2.25 लाख कर्मियों को भी अब जल्द ही महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं इस मुद्दे पर हेमंत सरकार ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटा दिया है जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया। इसके चलते राज्य के कर्मियों ने भी मांग की कि उन्हें भी महंगाई भत्ता दिया जाए, इसलिए झारखंड सरकार ने इस पर फैसला लेने का निर्देश दिया है।

बता दें कि सरकारी कर्मियों का हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ता है लेकिन पिछले साल (2020) में कोरोना के कारण इसमें कोई वृद्धि नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static