झारखंड में फिर मिले कोरोना के 127 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर
Wednesday, Jan 13, 2021-05:57 PM (IST)

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117088 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1048 पर स्थिर रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 127 नये मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 117088 हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 114684 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 1356 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।