Reinstatement of Teachers: झारखंड में टीचर्स के लिए खुशखबरी, राज्य में इतने हजार शिक्षकों की होगी जल्द बहाली
Thursday, Feb 06, 2025-04:32 PM (IST)
Reinstatement of Teachers in Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में शिक्षा के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने 60 हजार शिक्षकों की बहाली (Reinstatement of Teachers) करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस संबंधी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षकों की बहाली को लेकर योजना तैयार कर ली गई। जल्दी ही प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
10 हजार शिक्षक (teachers appointed for regional languages) क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नियुक्त
मंत्री रामदास सोरेन ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 26 हजार शिक्षकों की बहाली JTET के माध्यम से की जायेगी। इसके अलावा, 10 हजार शिक्षक क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नियुक्त (10 thousand teachers appointed for regional languages) होंगे। इसके बाद 24-25 हजार और शिक्षकों की बहाली की जायेगी। उन्होंने ने बताया कि नये नियमों से क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति में आने वाली बाधाएं दूर हो जायेंगी।