इस तारीख को होगी राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक, CM हेमंत सोरेन भी रहेंगे मौजूद; कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
Wednesday, Jul 16, 2025-06:42 PM (IST)

Jharkhand News: 24 जुलाई को राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 24 जुलाई से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची आ जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई को दिन के 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सोमवार तक मुख्यमंत्री रांची आएंगे। वहीं, बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में है। वह सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत अपने पिता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन की देखरेख के लिए वहां रुके हुए हैं।