समस्तीपुर में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या
Monday, Jul 04, 2022-04:26 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक जा रहा था तभी पोखरैड़ा गांव के समीप अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।