बिहार में अपराधी बेलगाम, मुजफ्फरपुर से अपने गांव लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या
Thursday, Jun 03, 2021-02:23 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में अपराधियों नेे तांडव मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने गुरूवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के बरहेत्ता गांव निवासी ललन देव का पुत्र दीपक कुमार देव (32) मुजफ्फरपुर से अपने गांव वाहन से लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गांव के समीप दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके से पुलिस ने मोबाईल फोन और खाली खोखा बरामद किया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।