Bihar Crime: नवादा में युवक की गोली मारकर हत्या, दिन दहाड़े हुई घटना से गांव में सनसनी
Sunday, Jun 11, 2023-05:06 PM (IST)

नवादा: बिहार में अपराधियों के (Bihar Crime) हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां पर बेखौफ बदमाशों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ेंः- घोर कलयुगः एक टुकड़ा जमीन के लिए 3 सगे भाइयों की ली जान, चाकू से वार कर तबाह किया परिवार
बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, मामला नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की है। मृतक युवक की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी राकेश कुमार के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अमन कुमार रविवार को किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान बेखौफ बदमाशों ने अमन की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के पीठ को चीरते हुए सीने से निकल गई। अमन के पिता का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फिलहाल किसने और क्यों गोली मारी है। इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- Road Accident: समस्तीपुर में बारातियों से भरी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर...3 की मौत, 5 घायल
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि अमन कुमार घर का सबसे बड़ा बेटा था।