बक्सर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Monday, Oct 05, 2020-06:13 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले में दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के चौसा स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।
राजकीय रेल पुलिस (GRP) थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह चौसा स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।
प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।