गया में बाइक पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Tuesday, Aug 03, 2021-04:50 PM (IST)

गयाः बिहार में गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुलेट पर सवार होकर एक युवक जा रहा था तभी गया-चेरकी रोड के एटी गेट के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के नामा पंचायत के आड़ाई गांव निवासी 26 वर्षीय विनय सिंह के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने घटास्थल के निकट सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एएनएमसीएच) भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static