सारण में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Thursday, May 05, 2022-03:40 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के पूर्व मध्य रेलवे के डुमरी जुअरा हाल्ट स्टेशन के समीप बुधवार को किसी ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने कोठेयां गांव के समीप रेलवे लाइन पर एक शव को देखने के बाद इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाश कर उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार शेखपुरा जिले के पथरौटा गांव निवासी संजय मांझी के 17 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static