मुजफ्फरपुर में हाई वोल्टेज ड्रामाः बिजली के टावर पर 18 घंटे से चढ़ा युवक, मिठाई-मोबाइल की कर रहा मांग

Thursday, Dec 23, 2021-12:18 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस समय हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिला जब एक युवक 18 घंटे से बिजली के टावर पर चढ़ा रहा। वह मिठाई के साथ-साथ मोबाइल की भी मांग कर रहा है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना के बारमतपुर का है, जहां पर 1.32 लाख बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक पिछले 18 घंटे से चढ़ा हुआ है। उसके द्वारा लगातार मिठाई और मोबाइल की मांग की जा रही है। लोगों के द्वारा उसकी मांग को भी पूरा किया जा रहा है। बावजूद इसके भी वह टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा भी युवक को टावर से उतारने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हुए।

बता दें कि गुरुवार सुबह वह टावर से नीचे उतरा था लेकिन लोगों के द्वारा उसे पकड़ने पर वह फिर से टावर पर चढ़ गया। इसकी वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। इस भीषण ठंड में भी वह बिना मोटे कपड़ों के टावर पर चढ़ा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static