Bihar Cold Wave Alert: पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में कड़ाके की ठंड, 18 जिलों में Cold Day का अलर्ट
Monday, Dec 22, 2025-08:48 AM (IST)
Bihar Cold Wave Alert: बिहार में Western Disturbance Effect के कारण ठंड ने अपना असर और तेज कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात दोनों समय कंपकंपी महसूस की जा रही है। IMD Bihar Weather Alert के अनुसार गया, नालंदा, समस्तीपुर, मधुबनी, पटना सहित 18 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर Cold Day Conditions बने रहने की चेतावनी जारी की गई है।
Patna Weather Update: तीन दिन से नहीं निकली धूप, ठंड से बेहाल राजधानी
राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार Cold Winds और Dense Fog Bihar के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है। बीते तीन दिनों से पटना में धूप नहीं निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर काफी कम हो गया है, जिससे दिन के समय भी ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है।
Temperature Drop in Bihar: न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के पश्चिमी और मध्य जिलों के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 Degree Celsius तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अन्य हिस्सों में तापमान लगभग स्थिर बना रहा। Bihar Weather Forecast के मुताबिक अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Cold Day Alert: कोहरा और ठंड का डबल अटैक जारी
अगले 24 घंटों में गया, नालंदा, अरवल और जहानाबाद जिलों के कुछ इलाकों में Cold Day Alert Bihar लागू रह सकता है। वहीं उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों के साथ-साथ सीतामढ़ी और शिवहर में एक-दो स्थानों पर Dense Fog Alert जारी किया गया है।
Day Night Temperature Gap: दिन में भी लग रही ठंड
मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच बेहद कम अंतर होने से दिन के समय भी ठिठुरन महसूस की जा रही है, जिसे Severe Cold Bihar की स्थिति माना जा रहा है।
अगले 3 दिन राहत नहीं: ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी
North West Bihar Weather और South West Bihar Cold को लेकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत की संभावना नहीं है। उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं।
Gaya Coldest Place: न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज
बीते 24 घंटों में गयाजी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8°C दर्ज किया गया।
School Closed Due to Cold को देखते हुए गया और जमुई जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं सारण जिला प्रशासन ने 23 दिसंबर तक कक्षा 10 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के लिए दोपहर 12 से 2 बजे तक खोले जा सकते हैं।
Dense Fog Impact: रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित
घने कोहरे के कारण Visibility Very Low हो गई है, जिससे रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि कई फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं। लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।

