Crime News: नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भाई बोला- 10 लोगों ने लाठी-डंडे से मारा और 7 लाख रुपए लूटे

Sunday, Aug 27, 2023-04:17 PM (IST)

नवादा: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंसाला गांव का है। मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय गांधी कुमार के रूप में हुई है, जोकि गांव में ही किराने की दुकान चलाता था। मृतक गांधी कुमार के भाई ने कहा कि शनिवार को गांधी दुकान बंद करने से पहले हिसाब-किताब कर रहा था। इस दौरान 10 की संख्या में गांव के बदमाश पहुंचे और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर सात लाख रुपए लूटकर भाग गए। घटना के बाद आनन-फानन में गांधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांधी के भाई ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गांव छोड़कर फरार हैं। प्रभारी डीएसपी मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिकेत ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। गांव से एक युवक को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static