युवक ने शराब की बोतल लेकर थाना परिसर में बनाया वीडियो तो SHO ने की पिटाई, Video Viral...
4/17/2022 4:50:59 PM

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में युवक द्वारा हाथ में शराब का एक बोतल लिए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि मेरे गांव मोतीपुर में खुलेआम शराब बिक रहा है। इसकी सूचना बहेरा थाना को कई बार दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वीडियो बहेरा थाना परिसर में बनाया गया है, जिसमें वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई भी की गई।
बताया जा रहा है कि युवक बहेरा थाना क्षेत्र के मोतीपुर का रहने वाला है उसके गांव में धड़ल्ले से शराब बिक रहा है। इसको लेकर उन्होंने कई बार बहेरा एसएचओ को शराब बिकने की सूचना दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह अंत में शराब का बोतल लिए बहेरा थाना परिसर में पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते समय पदस्थापित बहेरा थाना के SHO सुरेश राम ने वीडियो बनाने से मना किया नहीं मानने पर उन्होंने बेरहमी से युवक को पीटाई भी की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
