प्यार करने की सजा...गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने गया युवक तो ग्रामीणों ने पोल से बांधा, सिर मुंडवाकर किया ये हाल
Sunday, Apr 10, 2022-06:15 PM (IST)

बेतियाः बिहार के बेतिया में युवक को प्यार करना भारी पड़ गया। दरअसल, गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी। उन्होंने पहले युवक और उसके दोस्त को पोल से बांधा, सिर मुंडवाया, चेहरे पर चूना पोतकर जूते की माला पहनाई और फिर जमकर पिटाई की। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना के गुदियानी गांव का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण दो युवकों को पोल से बांध रहे हैं। साथ ही उनसे पूछा जा रहा है कि बताओ क्या करने आए थे? इसके जवाब में एक युवक ने कहा कि गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने आया था। इस पर लोग उनकी पिटाई करने लगते हैं। इस दौरान युवक छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने एक न सुनी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक युवक अपने दोस्त के साथ शुक्रवार की रात गर्लफ्रेंड को मोबाइल देने गांव पहुंचा था। इसी बीच लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनको तालिबानी सजा दे डाली। इस संबंध में नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।