भागलपुर के सुल्तानगंज में 4 जुलाई को लगेगा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

Saturday, Jul 01, 2023-05:00 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में 2 माह तक लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं, सुल्तानगंज को कांवड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।

इस मेले में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि सुल्तानगंज  से गंगाजल उठाकर शिवभक्त 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करते है। कांवड़ियों के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। नमामि गंगे घाट पर कांवड़ियों के रहने की व्यवस्था के लिए के 2 बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं। वहीं, भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की की जाने वाली तैयारी का जायजा लिया।

पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से रखी जाएगी निगरानी
जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर जिले के अंतर्गत गंगा घाट से लेकर कच्ची कमरिया पथ पर रोशनी शौचालय पेयजल एवं सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के लिए 2000 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। गंगा घाट पर सादे लिबास में महिला पुलिस बल की तैनाती होगी। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। गंगा घाट पर वॉच टावर का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर पुलिस बल तैनात रहकर निगरानी करेगी। कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी और सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उनके (कांवरियों) के दुख-सुख में सहभागी बनेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static