Malmas Mela 2023: राजगीर में विश्व प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू, श्रद्धालुओं के लिए की गई पर्याप्त व्यवस्था
Tuesday, Jul 18, 2023-11:11 AM (IST)

Malmas Mela 2023: बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल नालंदा जिले के राजगीर में प्रत्येक तीन साल पर लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मलमास मेला आज से शुरू हो रहा है, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि राजगीर के सभी 22 कुंड एवं धाराओं का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है जिसमें छह हजार श्रद्धालु रह सकते है। मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे राजगीर में शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए तीन पाली में सफाई कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा मेडिकल कैंप एवं अस्थाई पुलिस थाना बनाए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि आने वाले श्रद्धालु राजगीर से एक सुखद अनुभव लेकर जाए।
मलमास मेला 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जो एक माह तक चलेगा। मलमास मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर सप्तधारा के गर्म कुंड एवं ब्रह्म कुंड में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान हिन्दू धर्म के 33 कोटि देवी-देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं। इस बीच पंडा कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि मेला का ध्वजारोहण फलाहारी बाबा करेंगे। वहीं, 19 जुलाई को सरस्वती कुंड में महाआरती समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।