'हमें वतन बुला लो...' सऊदी अरब में फंसे यूपी-बिहार के मजदूरों का दर्द, बोले- 8 महीने से न वेतन मिला, न पर्याप्त भोजन

Sunday, May 18, 2025-06:04 PM (IST)

Bihar News: भारत से सऊदी अरब पैसा कमाने गए मजदूर काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। दरअसल, बिहार और उत्तर प्रदेश के 400 से ज्यादा मजदूर सऊदी अरब के यानबू में स्थित एक कंपनी में फंसे हुए हैं। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें महीने से वेतन और पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है। वहीं श्रमिकों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वतन वापसी की  गुहार लगाई है। 

CM नीतीश और PM मोदी से वतन वापसी की अपील
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के  गोपालगंज, सीवान, छपरा समेत विभिन्न जिलों के मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं। इन मजदूरों का कहना है कि उन्हें पिछले आठ महीनों से न तो वेतन मिला है और न ही ठीक से भोजन। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी उन्हें घर वापस जाने की इजाजत भी नहीं दे रही है। अब सभी मजदूर ईमेल और फोन कॉल के जरिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वतन वापसी की अपील की है। 

बता दें कि पीड़ित मजदूरों में गोपालगंज के धंपाकड़ गांव के राजकिशोर कुमार, भगवानपुर एकडंगा के बलिंदर सिंह, फतेहपुर दीघा के दिलीप कुमार चौहान, राजेंद्र नगर के शैलेश कुमार चौहान, बालेपुर बथुआ बाजार के ओमप्रकाश सिंह और सीवान के कई अन्य लोग शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static