गया में अपराधी बेखौफ, घर में घुसकर की महिला की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Sunday, Jun 30, 2024-12:14 PM (IST)

गया: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने शनिवार को एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घर पर अकेली थी महिला
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कोतवाली थाना इलाके के नई गोदाम मोहल्ले की है। मृतक महिला की पहचान नई गोदाम मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय मंजू देवी देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी तभी घर अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने मंजू देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के समय मंजू देवी के परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।