VIDEO: दाढ़ी बढ़ाकर देशभर में देते हैं भाषण, मणिपुर हिंसा मामले में क्यों चुप हैं PM: शिवानंद तिवारी

Wednesday, Jul 26, 2023-04:49 PM (IST)

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मणिपुर हिंसा मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि देशभर में दाढ़ी बढ़ाकर भाषण करते रहते हैं, लेकिन मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली है। संसद में प्रतिपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री बयान दें लेकिन प्रधानमंत्री ने अड़ियल रुख अपनाया हुआ हैं। वहीं उन्होंने विपक्षी एकता का नाम इंडिया रखे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कटाक्ष किए पर भी आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं और इसी कारण विपक्षी एकता का नाम इंडिया रखे जाने से इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे संगठनों से कर रहे हैं जो वाजिब नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static