VIDEO: Surrender: YouTuber के यहां कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस तो उड़े होश, भागे-भागे थाने पहुंचकर Manish Kashyap ने किया सरेंडर
Saturday, Mar 18, 2023-06:15 PM (IST)
बेतिया: तमिलनाडु(TamilNadu) में बिहारी श्रमिकों पर हमले(Attack on Bihari workers) का झूठा और भ्रामक वीडियो(Fake video) प्रसारित करने के आरोपी मनीष कश्यप(YouTuber Manish Kashyap) ने शनिवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम शनिवार सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची, इसके बाद आरोपी ने सरेंडर किया।