VIDEO: हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार..सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था वीडियो
Monday, Feb 17, 2025-03:56 PM (IST)
Bihar video viral: बेगूसराय पुलिस (Begusarai Police)ने कट्टा लहराते हुए गाना के साथ वीडियो वायरल(video viral) करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार(arrest) कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।