बाढ़ का कहरः कैमूर में सुवरन नदी का जलस्तर बढ़ा, अस्पताल-स्कूल व घरों में घुसा पानी

Wednesday, Oct 04, 2023-12:05 PM (IST)

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में हो रही लगातार बारिश से सुवरन नदी सहित इसकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण भगवानपुर थाना क्षेत्र के स्कूल, अस्पताल और कार्यालय जलमग्न हो गए हैं।

PunjabKesari

वहीं, भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुवरन नदी का जलस्तर इतना बढ़ा की एक मंजिला छत से मात्र 3 फीट पानी नीचे है। स्थानीय लोगों द्वारा सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जबकि भगवानपुर कस्तूरबा विद्यालय में भी पानी भर जाने से काफी परेशानियां हुई। वहां के भी छात्राओं को नाव के माध्यम से बाहर निकाला गया हैं। जानकारी के मुताबिक, कई क्षेत्रों में कैमूर डीएम एवं एसपी द्वारा जाकर निरीक्षण भी किया गया है। भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों एवं कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।

PunjabKesari

इधर, सुवरन नदी का जलस्तर बढ़ने से पढ़ौती पंचायत सरकारी भवन भी काफी डूब गया है, इसलिए सारे दफ्तर बंद हैं। भभुआ वार्ड 05 में जलस्तर बढ़ने से वहां के घरों एवं विद्यालय में पानी भर गया है। बता दें कि नदी का जलस्तर बढ़ने से भभुआ डीएवी स्कूल सहित आसपास के मकानों तक पानी पहुंच गया है। इसके कारण वहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। पानी के स्कूल तक पहुंचने और तेज बहाव के चलते फिलहाल डीएवी स्कूल को बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static