Virat Kohli: क्या सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटेगा? विराट कोहली सिर्फ 7 कदम दूर!

Monday, Dec 01, 2025-08:27 PM (IST)

Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर को हमेशा रिकॉर्ड मशीन कहा गया। एक समय तो यह माना जाने लगा था कि उनके बनाए कई कीर्तिमान शायद कभी कोई नहीं तोड़ पाएगा। लेकिन विराट कोहली ने अपनी अद्भुत निरंतरता और क्लासिक बल्लेबाजी से धीरे-धीरे सचिन के कई रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। अब कोहली मास्टर ब्लास्टर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर पहुंच गए हैं।

Virat Kohli Centuries | विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन शतक जमाया। शुरुआत में रनों की रफ्तार थोड़ी थमी, लेकिन सेंचुरी पूरा करते ही उन्होंने फिर से गियर बदल दिया। यह उनके करियर का 52वां ODI शतक है, जो उन्हें वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बनाता है। इस मुकाम पर पहुंचकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए 51 शतकों वाले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

Virat Kohli Awards | विराट का 70वां बड़ा अवार्ड

शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली को Player of the Match भी चुना गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 70वां POTM अवार्ड है। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ एक नाम है—सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने कुल 76 बार यह सम्मान जीता है। यानि कोहली अगर 6 बार और Player of the Match बने, तो वह सचिन की बराबरी कर लेंगे, और 7 बार यह पुरस्कार जीतकर वे उनसे आगे निकल जाएंगे।

क्या कोहली यह रिकॉर्ड भी तोड़ पाएंगे? | Virat Kohli Test Retirement

हालांकि चुनौती यह है कि विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वे पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इससे उनके अवसर सीमित जरूर हो जाते हैं, लेकिन बड़े खिलाड़ी कम मौकों में भी कमाल कर देते हैं—कोहली के करियर ने यह कई बार साबित किया है।

2027 ODI World Cup तक विराट का सफर जारी?

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यदि विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहते हैं, तो उनके पास सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। वनडे मुकाबलों की संख्या भले कम हो गई हो, लेकिन अगले कुछ वर्षों में पर्याप्त मैच मिल सकते हैं। सवाल बस यही है कि क्या कोहली अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रख पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static