बक्सरः शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, थानाध्यक्ष सहित 7 पुलिसकर्मी घायल

Friday, Aug 04, 2023-10:13 AM (IST)

 

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के सोनबरसा ओपी थाना क्षेत्र के मऊडिहां गांव में गुरुवार रात अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, शराब की सूचना पर पुलिस महादलित बस्ती में छापेमारी करने गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया, जिसमें करीब थानाध्यक्ष सहित कुल 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

PunjabKesari

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस शराब के लिए छापेमारी करने गई थी। पुलिस ने जाते ही वहां के स्थानीय लोगों पर डंडा बरसाना शुरू किया। इस पर महादलित बस्ती के लोग उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हादसे में थानेदार सुनील कुमार एवं 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। इस मामले में सदर अस्पताल पहुंचे घायल सिपाही मनोज प्रसाद ने बताया कि हम लोग संध्या गस्ती में थे और अचानक 40 से 50 की संख्या में ग्रामीणों ने हम पर हमला कर दिया। हालांकि सदर अस्पताल में पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने पहुंचे बक्सर एसपी मनीष कुमार ने मीडिया को बताया कि सोनबरसा ओपी प्रभारी गश्ती में जा रहे थे, जहां इनको देखकर लोग वहां से भाग गए। वहां पर उन लोगों का मोटरसाइकिल छूट गया था।

PunjabKesari

वहीं इस बीच ओपी प्रभारी मोटरसाइकिल थाने ले जाकर सत्यापन करने के लिए जा ही रहे थे कि ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें थाना अध्यक्ष को चोटें आई है और एक कॉन्स्टेबल को भी चोट लगी है। सेमरी में पुलिस पर हमला होने की बात पूछने पर एसपी ने बताया कि सेमरी में वैसी तो कोई घटना नहीं हुई है। वहां पर किसी पुलिसकर्मी को चोटें नहीं आई हैं। हालांकि सोनबरसा में पुलिसकर्मी को चोटें आई है, इस पर बड़ी कार्रवाई होगी। सदर अस्पताल के चिकित्सक निशांत चौबे ने बताया कि नावानगर से दो पुलिसकर्मी आए हैं। एक सुनील कुमार सिंह और दूसरा मनोज प्रसाद हैं, जिसमें सुनील कुमार को गंभीर चोट लगी है, जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में किया गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static