VIDEO: Vijay Sinha ने उठाया विधानसभा में अवैध ढंग से की जा रही नियुक्ति का मामला

Sunday, Jun 25, 2023-01:37 PM (IST)

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में अवैध ढंग से की जा रहे नियुक्ति का मामला आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उठाया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस समय वह विधानसभा के अध्यक्ष थे उसी समय उन्होंने इस बाबत जानकारी दी थी, लेकिन इस मामले पर कार्रवाई नहीं की गई और अब यह घोटाला सामने आया है, जहां सरकार के द्वारा जो प्रतिभावान छात्र हैं। उन को दरकिनार कर पैसे लेकर छात्रों को नियुक्त किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार कर रही है जिस तरह से अगवानी घाट पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया अब किशनगंज में एक पुल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static