बिहार में अब निवेशकों को नहीं भटकना पड़ेगा: डिप्टी CM विजय सिन्हा का बड़ा ऐलान, हर जिले में तैयार होगा ‘लैंड बैंक
Thursday, Dec 04, 2025-09:23 AM (IST)
Bihar Land Bank 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भू-राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ कर दिया है कि राज्य में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को अब जमीन की कोई कमी नहीं खलेगी। सरकार हर जिले में औद्योगिक और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए अलग से लैंड बैंक बना रही है।
हर जिले में निवेशकों के लिए तैयार होगा लैंड बैंक
विजय सिन्हा ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा, “बिहार में निवेश का नया दौर शुरू हो चुका है। हम हर जिले में निवेशकों के लिए साफ-सुथरी और विवाद-मुक्त जमीन उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। कोई निवेशक जमीन के लिए दर-दर नहीं भटकेगा।”
अतिक्रमण के लिए अब अफसर भी जिम्मेदार
मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जे सिर्फ आम लोग नहीं, बल्कि लापरवाह अफसर भी करवा रहे हैं।
अतिक्रमण की हर शिकायत की गहराई से जांच होगी
विशेष टीम गठित की जा रही है, दोषी अधिकारियों–कर्मचारियों पर सजा और वसूली दोनों होगी। कोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को और तेज किया जाएगा।
विजय सिन्हा ने लगातार दूसरे दिन अधिकारियों को चेतावनी दी, “जमीन बचाना आपकी जिम्मेदारी है। अगर कब्जा हुआ तो सिर्फ कब्जेदार ही नहीं, उस इलाके का राजस्व अधिकारी भी बराबर का जिम्मेदार होगा।”
निवेश और विकास को मिलेगा नया रफ्तार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार अब निवेश का सबसे पसंदीदा ठिकाना बनेगा। जमीन की समस्या दूर होते ही बड़े-बड़े उद्योग यहां कदम रखेंगे और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नीतीश कुमार फिर से बनेंगे बिहार के CM...सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी CM, JDU-BJP ने किया फाइनल

