डीजे की धुन पर तमंचा लहरा रहे युवकों का VIDEO वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Mar 13, 2022-01:10 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक डीजे की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, नाच रहे युवक हाथ में तमंचा लहरा रहे हैं।

दरअसल, यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के एक शादी समारोह का है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले महीने लड़के का तिलक आया था। जब मेहमान समारोह से चले गए तो युवकों ने पहले कपड़ा फाड़ होली खेली, उसके बाद उन्होंने स्टेज के सामने डीजे पर गाना बजाकर डांस शुरू कर दिया।

डांस कर रहे पांच युवकों में से तीन के हाथों में तमंचा दिख रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि तमंचे लहरा रहे सभी की पहचान हो गई है। सभी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static