औरंगाबाद में अपराधियों का तांडव...दिनदहाड़े सब्जी विक्रेता को गोलियों से भूना

Tuesday, Aug 31, 2021-12:35 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय जीतू मेहता मंगलवार की सुबह ठेले पर सब्जी बेचने निकला हुआ था। इसी बीच चित्रगुप्त नगर मुहल्ला में अपराधियों ने जीतू मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी। जीतू मेहता को तीन गोलियां मारी गई हैं जिसमें एक कनपटी में और एक पीठ में लगी है। बताया जा रहा है कि जीतू किराए के मकान में रहकर सब्जी बेचकर जीविको पार्जन करता था।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static