Vat Savitri Mehndi Designs: एक जैसे नहीं चाहिए दोनों हाथों पर Mehndi? तो ये यूनिक डिज़ाइन आपके लिए है परफेक्ट
Sunday, May 25, 2025-11:03 AM (IST)

Vat Savitri Mehndi Designs: वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat 2025) से एक दिन पहले बिहार के शहरों और कस्बों में सजे-संवरे बाजारों में मेहंदी लगाने का चलन चरम पर है। खासकर नवविवाहित महिलाएं इस अवसर को खास बनाने के लिए हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों (Stylish Mehndi Designs for Vat Savitri) का चयन कर रही हैं। न तो बहुत भारी और न ही बहुत हल्के डिजाइनों की मांग है, बल्कि इस बार महिलाओं में फुल फिंगर बेल डिजाइनों और मैचिंग नेल आर्ट का क्रेज बढ़ा है।
सिंपल और एलिगेंट मेहंदी डिजाइनों की ओर रुझान
अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों की मेहंदी बहुत अधिक भरी हुई न लगे लेकिन फिर भी आकर्षक दिखे, तो बेल स्टाइल डिजाइन्स (Bel Style Mehndi Designs) और फुल फिंगर पैटर्न्स आपके लिए परफेक्ट हैं। इसके साथ महिलाएं मेडिक्योर (Manicure) और आउटफिट के साथ मैचिंग नेल पॉलिश भी करवा रही हैं ताकि संपूर्ण लुक और भी स्टाइलिश लगे।
पहली वट सावित्री व्रत पर कैसा हो मेहंदी लुक?
यदि आप शादी के बाद पहली बार वट सावित्री व्रत रख रही हैं, तो आपके लिए यह खास मौका है। ऐसी स्थिति में सिंपल लेकिन रॉयल दिखने वाले डिजाइनों को चुनना एक बेहतर विकल्प होगा। इन डिजाइनों को हाथों के साथ-साथ पैरों पर भी बनवाया जा सकता है ताकि आपका पारंपरिक लुक पूरी तरह निखर कर सामने आए।
दोनों हाथों के लिए सेम-टू-सेम डिज़ाइन भी बना रहे हैं ट्रेंड
कई महिलाएं दोनों हाथों के लिए एक जैसे डिज़ाइन (Same Mehndi Design on Both Hands) बनवाना पसंद कर रही हैं। इससे मेहंदी का लुक ज्यादा सिमेट्रिक और संतुलित दिखता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं तो इंटरनेट या सैलून में दिखाए जा रहे ट्रेंडिंग डिजाइनों में से कोई एक चुन सकती हैं।
फूल-पत्तियों वाले डिजाइन अभी भी हैं टॉप चॉइस
भले ही स्टाइल्स बदल रहे हों, लेकिन फ्लोरल और पत्तियों से सजे डिजाइनों (Floral Mehndi Designs) का जादू अभी भी बरकरार है। ये न केवल क्लासिक लुक देते हैं बल्कि हर आयु वर्ग की महिलाओं पर भी खूब जचते हैं।