Vastu Tips for Money: घर में कभी नहीं होगी पैसे की तंगी, अपनाएं ये वास्तु टिप्स

5/22/2023 11:47:43 AM

Vastu Tips In Hindi: माना जाता है कि वास्तु विज्ञान का जन्म भगवान शिव द्वारा हुआ था। भगवान शिव ने वास्तु पुरुष को कहा कि जहां वास्तु के नियमों का पालन नहीं होता वहां पर तुम खुशियों को खा जाना और जहां पर वास्तु की पूजा की जाती है, वहां पर पैसों की बरकत करना। वहीं अगर पारिवारिक सदस्यों की कमाई के बाद भी घर में धन का अभाव होता है तो वास्तुशास्त्र में ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें घर में रखने से धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है। 

ये 6 चीजें घर में रखने से नहीं होती धन की कमीः-
PunjabKesari

घोड़े की नाल
घोड़े की नाल को भाग्य का प्रतीक माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त होता है। साथ ही इससे घर में आर्थिक संकट दूर हो जाता है।

PunjabKesari

क्रासुला मनी ट्री 
वास्तु शास्त्र में क्रासुला मनी ट्री का खास महत्व होता है। माना जाता है कि ये पौधा धन को आकर्षित करता है। घर में आर्थिक तंगी हो तो क्रासुला ट्री को घऱ की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। 

PunjabKesari

मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही
मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही को पानी से भर कर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की तंगी नहीं होती। इन्हें खाली न रहने दें, जल के समाप्त होने पर दोबारा भर दें। 

PunjabKesari

घर में हनुमान जी की मूर्ति या फोटो लगाएं
आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या फोटो दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करें।  

PunjabKesari

घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी माता की तस्वीर लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान कुबेर या स्वास्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का अभाव नहीं होता हैं।

PunjabKesari

घर में वास्तु दोष होने के कारण भी धन की तंगी रहती है। इसलिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में वास्तु भगवान की प्रतिमा या तस्वीर रखने से लाभ होता है, साथ ही धन की तंगी से भी छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static