Stylish Mehndi Design for Feet: जानिए कौन सा Foot Mehndi Design है आपके लिए Best!

Tuesday, May 06, 2025-09:27 AM (IST)

Stylish Foot Mehndi Design:पारंपरिक सजावट के तौर पर मेहंदी का चलन बिहार समेत पूरे देश में हर खास मौके पर देखा जाता है। खासकर शादी-ब्याह, तीज, करवा चौथ या अन्य उत्सवों में महिलाएं सिर्फ हाथों ही नहीं बल्कि पैरों पर भी सुंदर मेहंदी डिजाइन लगवाना पसंद करती हैं। आजकल बिहार के शहरों और गांवों में Foot Mehndi Designs को लेकर युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Latest Foot Mehndi Trends: ट्रैडिशन के साथ मॉडर्न टच

PunjabKesari

अब मेहंदी के डिजाइनों में पारंपरिक आकृतियों जैसे बेल-पत्ती, मोर पंख और मंदिर आकृति के साथ-साथ फ्लोरल जाली व गहनों जैसे पैटर्न को भी शामिल किया जा रहा है। ये डिजाइन ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं।

Bridal Foot Mehndi Designs: दुल्हनों की पहली पसंद Perfect Mehndi Ideas for Brides

PunjabKesari

शादी के मौके पर फुल फुट कवरिंग मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड बढ़ा है। इनमें arabic foot mehndi, mandala patterns और anklet style designs को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन डिजाइनों में मेहंदी इस तरह लगाई जाती है कि वो चप्पल या पायल के नीचे भी नजर आए और आकर्षण का केंद्र बने।

Minimal Foot Mehndi: सिंपल लेकिन स्टाइलिश

PunjabKesari

जो महिलाएं कम डिजाइन पसंद करती हैं उनके लिए Minimal Mehndi Patterns भी मौजूद हैं। इनमें पंजों और एड़ी पर हल्के फ्लावर या डॉट्स के डिज़ाइन होते हैं जो ऑफिस, पूजा या हल्के फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

DIY Mehndi Tips at Home: घर पर लगाएं खूबसूरत मेहंदी

PunjabKesari

अब इंटरनेट पर ऐसे कई DIY Foot Mehndi Tutorials मौजूद हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने पैरों को खूबसूरत बना सकती हैं। Cone Grip, Paste Consistency और Drying Techniques जैसी बारीकियां जानना आज की जरूरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static