VIDEO: वंदे भारत एक्सप्रेस का किशनगंज में होगा ठहराव, PM मोदी 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी
Tuesday, Dec 27, 2022-04:44 PM (IST)
किशनगंज: किशनगंज के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने की संभावना है। जी हां, देश की सबसे अत्याधुनिक और सबसे तेज वंदे भारत ट्रेन ने सोमवार को अपना ट्रायल पूरा किया है। आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का बिहार में सिर्फ एक स्टोपेज यानी किशनगंज में ठहराव होगा, जिससे यहां के लोगों में काफी खुशी है। बता दें कि बारसोई से होते हुए किशनगंज और एनजेपी के बीच ट्रेन ने अपना सफल ट्रायल पूरा किया है।