दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा!, बोले- PM मोदी का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं

Monday, Jul 17, 2023-05:25 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में शामिल होने के लिए कुशवाहा को भी आमंत्रण मिला है। हालांकि, निमंत्रण के सवाल पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हर चीज की जानकारी मीडिया को हो, यह जरूरी नहीं है। इसको लेकर मीडिया को बताना ठीक नहीं है। 

"पीएम के नेतृत्व में एनडीए मजबूत"
वहीं विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बैठक से कोई फायदा नहीं होने वाला है। पीएम मोदी का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं दिख रहा है। पीएम के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है। विपक्षी बैठक में ही संकेत मिल गया था कि राहुल गांधी ही असली दूल्हा है। कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी दल की बैठक मात्र दिखावे के लिए की जाती है। केवल सत्ता की कुर्सी के लिए बैठक हो रही है। मोदी को हटाना ही उनका एजेंडा है। 

"विपक्ष का कोई ठोस एजेंडा नहीं"
कुशवाहा ने कहा कि मोदी के सामने विपक्ष का कोई पहलवान नहीं दिख रहा है। विपक्ष का कोई ठोस एजेंडा नहीं दिख रहा है। वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। जांच ही नहीं बल्कि न्याय भी मिलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static