मेरा रेपिस्ट मेरा पति बनेगा” कहकर अड़ी लड़की, मां ने सड़क पर उतार दिया खौफनाक गुस्सा!
Saturday, Nov 22, 2025-07:05 PM (IST)
Rape Case Drama: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां की व्यस्त सड़क पर अचानक हंगामा मच गया जब एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को सबके सामने मारपीट करने लगी। यह दृश्य सिविल लाइंस इलाके के प्रकाश चौक पर हुआ, जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला ने बेटी पर थप्पड़ और मुक्कों की बौछार कर दी, साथ ही उसके बाल खींचकर घसीटने की कोशिश की। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जांच में पता चला कि मामला एक गंभीर अपराध से जुड़ा है। बुढ़ाना इलाके की रहने वाली यह लड़की कुछ समय पहले बलात्कार की शिकार हुई थी। 21 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की ने इस पर सहमति जता दी, लेकिन उसकी मां ने सख्त विरोध किया। मां का तर्क था कि आरोपी का चरित्र ठीक नहीं है और उसने बेटी के साथ अन्याय किया है। इसके अलावा, बेटी अभी नाबालिग है, इसलिए शादी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता।
बहस इतनी बढ़ गई कि लड़की कोर्ट से भागने की कोशिश करने लगी। मां ने उसे पीछा करके प्रकाश चौक पर पकड़ लिया और गुस्से में मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लड़की ने अपना बचाव करने या ध्यान हटाने के लिए खुद के पैर पर ईंट मार ली, जिससे वह घायल हो गई। सड़क पर दोनों तरफ वाहन रुक गए और तमाशबीनों की भीड़ ने पूरा माहौल तनावपूर्ण बना दिया।
थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और काउंसलिंग की। आखिरकार, समझौता हुआ कि लड़की जब वयस्क हो जाएगी, तब उसकी इच्छा के अनुसार शादी का फैसला लिया जाएगा। इसके बाद मां-बेटी को घर जाने दिया गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां लोग माता-पिता की जिम्मेदारी और किशोरों के अधिकारों पर चर्चा कर रहे हैं।

