वीडियो कॉल पर बनाया गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल....परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम
Tuesday, Nov 11, 2025-12:12 PM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। जिससे परेशान होकर एक युवती ने खुद को आग लगा कर अपनी जान दे दी।
वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े, फिर करने लगा ब्लैकमेल
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के कष्टहरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि युवती का दो साल से पटना के रहने वाले कौशल कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन अब प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। साथ ही लड़की की अश्लील वीडियो भी वायरल कर दी। वहीं युवती ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो भी रिकार्ड किया है। वीडियो में दिए बयान के अनुसार, पटना के रहने वाले कौशल ने वीडियो कॉलिंग कर मेरे कपड़े उतरवाए। इसी दौरान उसने वीडियो-फोटो बना लिया जो कि बाद में वायरल कर दिया। साथ ही शादी करने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद परेशान होकर खौफनाक कदम उठाते हुए युवती ने खुद को आग लगा दी। जिससे युवती 90 प्रतिशत झुलस गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ लिया।
वहीं परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल कुमार और उसके मौसा रंजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

