बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, मधुमक्खी पालन के बक्से के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, 65 कार्टन जब्त
Saturday, Aug 03, 2024-12:58 PM (IST)
जमुई: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी तस्कर नए-नए तरकीब से शराब का अवैध कारोबार व तस्करी कर रहे है। वहीं पुलिस भी शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला जमुई जिले से सामने आया है, जहां पर सोनो थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पिकअप वाहन पर लदी 65 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के समीप झारखंड से आ रही एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप वाहन में मधुमक्खी पालन के बक्से के बीच में रखी 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शराब की खेप झारखंड के गिरिडीह से बिहार के हाजीपुर ले जायी जा रही थी। बरामद शराब की कीमत 6 लाख से अधिक है।
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान वैशाली जिले के जतकोली निवासी नथुनी महतों के पुत्र गुड्डू कुमार और स्व नंदकिशोर शर्मा के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों ने पूछताछ कर रही है।