CM नीतीश से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पटना AIIMS में अत्याधुनिक सभागार का किया उद्घाटन

Monday, Jun 06, 2022-10:23 AM (IST)

पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बिहार दौरे के दूसरे और अंतिम दिन यह शिष्टाचार भेंट हुई।

मनसुख मांडविया ने बिहार के वैशाली, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण जिलों का भी दौरा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने से पहले कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक अत्याधुनिक सभागार का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना में एम्स के निर्माण का कार्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ और नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने पर अस्पताल शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि राज्य से बड़ी संख्या में मरीजों को अब यहां एम्स की स्थापना के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में जाने की जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static