Bihar News: बक्सर-भागलपुर कॉरिडोर के मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी, 4447 करोड़ की लागत से होगा तैयार
Wednesday, Sep 10, 2025-04:26 PM (IST)

Bihar News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बिहार में बक्सर-भागलपुर उच्च गति गलियारे के चार लेन वाले मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण की मंजूरी दी। इस परियोजना की कुल लागत 4,447.38 करोड़ रुपये होगी।
कुल लंबाई 82.4 किलोमीटर और 4447.38 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि 82.4 किलोमीटर लंबे इस सड़क खंड का निर्माण हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर किया जाएगा। यह सड़क खंड मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर और मुंगेर जैसे प्रमुख क्षेत्रीय शहरों से होकर गुजरेगा तथा भागलपुर से संपर्क प्रदान करेगा।