प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से दुखी प्रेमी ने की खुदकुशी, लड़की की चौखट पर ही दे दी जान

Thursday, Sep 09, 2021-06:14 PM (IST)

 

बेगूसरायः प्यार में इंसान इस कदर पागल हो जाता है कि वह सब कुछ भूल जाता है, उसे अपने प्यार के आगे कुछ नजर नहीं आता। वहीं अगर उसी प्यार में असफलता मिल जाए, तो इंसान के अंदर जीने की इच्छा ही खत्म हो जाती है। ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय जिले में देखने को मिला है, जहां प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से दुखी प्रेमी ने उसकी चौखट पर ही जान दे दी।

बताया जा रहा है कि बासुदेवपुर चंदपुरा गांव निवासी साजन कुमार महतो (25) का अपनी पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ 4 साल से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। युवक उसी से शादी भी करना चाहता था। लेकिन इसी बीच लड़की की शादी कहीं और तय हो गई। वहीं जब युवक को इस बात का पता चला तो उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए।

प्रेमिका की शादी होने से की बात को साजन बर्दाशत न कर सका और उससे मिलने उसके घर पहुंच गया। युवती के घर की चौखट पर ही दोनों ने एक-दूसरे से बात की। इसी दौरान उनमें विवाद हो गया, जिससे गुस्साए प्रेमी ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static