Katihar Accident: सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकराई अनियंत्रित बाइक, 3 लोगों की मौत
Thursday, Aug 03, 2023-11:26 AM (IST)

कटिहार: बिहार में कटिहार जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रौतारा थानाक्षेत्र में धरमैली गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि बुधवार को बुलेट पर सवार होकर तीन युवक कटिहार की ओर जा रहे थे। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। इसी दौरान धर्मेली गांव काली स्थान के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रखे ईंट की ढेर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के बेलोरी गांव निवासी जगल्ली (26) एवं मिथलेश ऋषि (24) तथा कटिहार जिले के दिघरी पंचायत के करवा टोला निवासी मुनचुन ऋषि (30) के रूप में हुई है। मरने वाले दो सगे भाई और एक बहन के देवर हैं।